सोशल संवाद/जमशेदपुर: श्रीश्री बजरंगविजय मंदिर, जम्बू अखाड़ा के द्वारा जयवर्धन सिंह की अशेष स्मृति सह प्रथम पुण्यतिथि के अवश्वर पर जम्बू अखाड़ा, भालूबासा के प्रागंण में दिनांक 19/01/23 समय प्रातः 9.00 बजे से संध्या 3.00 बजे तक एक निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम जयवर्धन सिंह की स्मृति में दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा। इसमें शहर के सभी प्रतिष्ठित, सामाजिक एवं आमलोगों से उपस्थित होने की अपीली किया गया है।
चिकित्सा शिविर कार्यक्रम निम्न प्रकार है
- पूर्णिमा नेत्रालय के तत्वधान में निशुल्क नेत्र जाँच एवं मोतियाविन्द का निशुल्क ऑपरेशन
- शहर के प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ डा. सीतेश दास एवं डॉ प्रदीप सिंह के द्वारा बच्चो का मुफ्त ईलाज।
- दन्तरोग विशेषज्ञ डा. पूर्णिमा के द्वारा दन्त चिकित्सा।
- ल्यूपिन डॉयग्नोस्टिक द्वारा निशुल्क रक्त जाँच किया जाएगा इसमे मुख्य रूप से रेंडम एवं फास्टिंग ब्लड शुगर, कोलेस्ट्रोल, सीबीसी, टीएसएच का निशुल्क जाँच
इसके अलावा 3 डेडबॉडी फ्रीज भी निम्न समाज को निःशुल्क दिया जाएगा
- शहीद बाबा दीप सिंह, गुरुद्वारा साहिब, सीतारामडेरा
- एमानुएल बैपटिस्ट चर्च, सीतारामडेरा
- अंजुमन फैजुल गुरुबा, मुस्लिम सोसाईटी, भालूबासा