सोशल संवाद/जमशेदपुर: बिष्टुपुर स्थित जुस्को यूनियन (मिलानी हाल के बगल) के प्रांगण में बुधवार को EPS 95 के झारखंड प्रदेश रघुनाथ पाण्डेय की अध्यक्षता में जमशेदपुर के पेंशनर्स की एक बैठक आयोजित किया गया।
जुस्को यूनियन प्रांगन में आयोजित इस बैठक में मुख्य रूप से EPS 95 के लागू करने मे आ रही कठिनाई तथा आंदोलन के रुपरेखा पर चर्चा हुई। इसके साथ ही आगामी बैठक में जमशेदपुर के पेन्शनर्श की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए आग्रह किया गया।