जनसंवाद, जमशेदपुर: जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने शुक्रवार को विकास कार्यों की लंबी श्रृंखला का शिलान्यास और उद्घाटन किया। मानगो नगर निगम परिसर में आयोजित कार्यक्रम में विधायक सरयू राय ने अपनी विधायक निधि से 1 करोड़ 78 लाख रुपए की लागत से क्रियान्वित होने वाली 30 योजनाओं का शिलान्यास किया।
इसके साथ ही उन्होंने 15वें वित्त आयोग, नगर विकास विभाग और विधायक निधि से 2 करोड़ 5 लाख 26 हजार रुपए की योजनाओं का उद्घाटन किया।
जिन योजनाओं का उद्घाटन हुआ, उनमें शामिल हैं:
-
कदमा शास्त्रीनगर ब्लॉक नं. 2 जटाधारी मंदिर प्रांगण में किचन शेड का निर्माण
-
कदमा शास्त्रीनगर रोड नं. 3 में जॉगर्स पार्क का सौंदर्यीकरण और निर्माण कार्य
-
सोनारी स्थित कैलाश सरोवर का जीर्णोद्धार कार्य
-
सोनारी पंचवटी नगर स्थित सार्वजनिक शिव पार्वती मंदिर में शेड निर्माण कार्य
इस अवसर पर विधायक सरयू राय ने कहा, “मानगो नगर निगम को चाहिए कि वे विकास योजनाओं की शुरुआत में केवल सूचना दें। उसके बाद हमारे प्रतिनिधि समय-समय पर जाकर कार्य की रफ्तार और गुणवत्ता की निगरानी करेंगे।”
कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि
मानगो नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त अकीब जावेद, सहायक अभियंता मयंक शेखर, संतोष कुमार, सिटी मैनेजर निशांत कुमार, कनिष्ठ अभियंता महेश कुमार, मानस सतपति, उदय शंकर, विनोद राय, सुबोध श्रीवास्तव, अशोक चौहान, पप्पू सिंह, पिंटू सिंह, संतोष भगत, संजय मुखर्जी, मुकेश कुमार, निसार अहमद, विजेंद्र सिंह, संतोष चौहान, मनोज गुप्ता, मनोज राय, अंकेश श्रीवास्तव समेत अन्य अधिकारी और सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।