Government Job: झारखंड स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने 2017 पदों के लिए निकाली वैकेंसी, 19 जुलाई तक ऑनलाइन करें आवेदन

Follow Us

जनसंवाद डेस्क: झारखंड स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (JSSC) में जनरल ग्रैजुएट लेवल कंबाइंड कॉम्पिटेटिव एक्जाम 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके जरिए 2017 रिक्त पदों को भरा जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार 19 जुलाई 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

शैक्षणिक योग्यता: उम्मीदवार ने मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की हो विस्तृत जानकारी ऑफिशल वेबसाइट पर उपलब्ध है।

आयु सीमा:  सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की आयु 21 से 35 साल के बीच होनी चाहिए। जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

आवेदन शुल्क: सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में एक ₹100 देना होगा। जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट प्रदान की जाएगी।

वेतनमान: चयनित उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल 2 से लेवल सेवन के अनुरूप प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।

कैसे करें आवेदन: इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट https://jssc.nic.in/whats-new के माध्यम से आवेदन की अंतिम तिथि 19 जुलाई से पहले ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं।

चयन प्रक्रिया: इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन मुख्य परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। परीक्षा में तीन पत्र होंगे। मानसिक क्षमता जांच में सावधिक तथा गैर शाब्दिक दोनों प्रकार के प्रश्न होंगे, वहीं सामान्य ज्ञान में कुल 150 प्रश्न होंगे। इसके लिए परीक्षा 2 घंटे तक ली जाएगी।

Related News
Advertisement