होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

11
12
13
previous arrow
next arrow

 

‘लॉमेन’ ब्रांड के कपड़े का जमशेदपुर के बिष्टुपुर में खुला झारखंड का पहला शोरूम, बाज़ार से काफी कम कीमतों में मिल रहा स्मार्ट, स्टाइलिश और आरामदायक फैशनेबल कपड़े

By Goutam

Updated on:

 

---Advertisement---

sachdeva
sachdeva
previous arrow
next arrow

जनसंवाद, जमशेदपुर: केवल किरण क्‍लॉदिंग लिमिटेड (केकेसीएल) के प्रतिष्ठित मेंस फैशन ब्रैंड लॉमेन ने शुक्रवार को जमशेदपुर में बिष्टुपुर सिग्नल के समीप मेन रोड पर झारखंड के पहले स्‍टोर का शुभारंभ किया। इसी के साथ, ब्रैंड ने झारखण्‍ड के बाजार में अपनी उपस्थिति और मजबूत करने की योजना की घोषणा की। लॉमेन की योजना झारखण्‍ड के प्रमुख शहरों में 40 और नए स्टोर खोलने की है। लॉमेन जमशेदपुर के फैशनेबल पुरुषों की स्मार्ट, स्टाइलिश और आरामदायक कपड़े पहनने की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए तेजी से यह विस्‍तार करने की योजना बनाई है।

पुरुषों के सबसे बड़े एवं शानदार स्‍टोर के साथ शहर में अपनी एंट्री के साथ, लॉमेन ट्रेंडी एवं इन-वोग कलेक्‍शंस लेकर आएगा। बिस्‍तुपुर का यह स्‍टोर 430 वर्गफीट क्षेत्र में फैला हुआ है जहाँ पुरुषों के लिये कैजुअल, ऑफिस तथा पार्टियों में पहनने वाले आजकल के ट्रेंड के अनुसार, टी-शर्ट, जींस, कैजुअल शर्ट्स और ट्राउजर्स, कैजुअल पैंट और फैशन ट्राउजर्स मिलते हैं। या आप कह सकते हैं कि यहाँ कपड़ों का एक से बढ़कर एक को कलेक्शन उपलब्ध हैं। अलग-अलग अवसरों के लिए फैशनेबल कपड़े मौजूद है।

यहां कपड़ों की अलग-अलग श्रेणियां बनाई गई है। खास लाइटिंग की गई है, जो ग्राहकों को खरीदारी के लिये आकर्षित करती हैं। यदि आप भी इस पूजा के अवसर पर खरीदने जा रहे हैं तो आपको एक बार बिस्‍तुपुर में लॉमेन के स्‍टोर पर शुरूआती आकर्षक ऑफर्स का फायदा उठाने के लिये जरूर जाना चाहिये।

मौके पर केवल किरण क्‍लॉदिंग लिमिटेड के डायरेक्‍टर दिनेश जैन ने कहा, ‘‘झारखण्‍ड के जमशेदपुर में अपने नये स्‍टोर का शुभारंभ करते हुए बहुत ख़ुशी हो रही है। यह झारखंड में मेरा पहला स्‍टोर है। नये स्‍टोर का खुलना अपने ग्राहकों को फैशन के लिये बेहतरीन समाधान प्रदान करने और खरीदारी का बेहतरीन अनुभव देने की हमारी प्रतिबद्धता दिखाता है। हम जमशेदपुर में उसी जुनून एवं समर्पण के साथ अपने ग्राहकों की सेवा करेंगे जिसके लिए लॉमेन मशहूर है। ’’

केवल किरण क्‍लॉदिंग लिमिटेड के डायरेक्‍टर विकास जैन ने कहा, “जमशेदपुर में हमारे नए स्‍टोर का शुभारंभ लॉमेन के लिए एक आकर्षक कदम है। यहां के फैशनपसंद लोगों के लिए हमें अपने नए कलेक्‍शंस और एक्‍सक्‍लूसिव प्रमोशंस को पेश करके खुशी हो रही है। हम खरीदारी का एक ऐसा स्‍थान बनाना चाहते हैं जहां ग्राहकों को स्‍टाइल, गुणवत्‍ता और नवाचार का पूरा संगम मिले। हमें पूरा विश्‍वास है कि शहर में हमारा नया स्‍टोर फैशन प्रेमियों के लिए पसंदीदा स्‍थान होगा।’’

शॉप नंबर 48, लाइन नंबर 1, बिस्‍तुपुर मार्केट, जमशेदपुर- 831005, झारखण्‍ड में स्थित, लॉमेन का नया स्‍टोर ब्रांड की बढ़ती मौजूदगी का प्रतीक है। इसकी लोकेशन बहुत अच्‍छी है और यहां ग्राहक आसानी से पहुंच सकते हैं। इस नए स्‍टोर के साथ, लॉमेन ने स्‍थानीय लोगों को अपने पसंदीदा समाधान देना जारी रखा है, यह स्‍टाइल एवं ग्राहकों की संतुष्टि के लिए हमारा समर्पण दिखाता है।

 

---Advertisement---

Leave a Comment