Jio का सबसे सस्ता प्लान: सिर्फ 26 रुपये में 28 दिनों की वैलिडिटी और 2GB डाटा दे रहा JIO

Follow Us

जनसंवाद डेस्क: मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) शुरू से लेकर अभी तक अपने किफायती रीचार्ज प्लान्स ( Jio Recharge Plan) के दम पर बाजार पर जबरदस्त पकड़ बनाए हुए हैं। कंपनी की पोर्टफोलियो में ऐसे कई रिचार्ज प्लान मौजूद हैं जो कम कीमत में ज्यादा बेनिफिट्स के साथ आते हैं।

दरअसल, Jio ने स्मार्टफोन यूजर्स और जियोफोन यूजर्स (Jio Phone Users) के लिए रिचार्ज प्लान्स को अलग-अलग कैटेगरी में बांटा हुआ है, जिससे यूजर्स के लिए अपने लिए एक सही प्लान का चुनाव करना आसान हो जाता है। अगर आप एक जियोफोन यूजर्स हैं तो आज हम आपको एक ऐसे प्लान की जानकारी देने वाले हैं जिसकी कीमत महज 26 रुपये है और इसमें कमाल के बेनिफिट्स दिए जाते हैं। आइए जानते हैं जियो के इस सस्ते रिचार्ज के बारे में सबकुछ।

अगर आप जियोफोन यूजर्स हैं और एक सस्ते रिचार्ज की तलाश में हैं तो हम आपको आज जियो के 26 रुपये वाले पैक के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं। जियो का 26 रुपये का रीचार्ज पूरे 28 दिनों की वैलिडिटी और 2GB डाटा के साथ आता है। लेकिन, आपको बता दें कि यह प्लान सिर्फ JioPhone जियोफोन यूजर्स के लिए है।

Related News
Advertisement