होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

 

 

खरसावां में कल्पना सोरेन की सभा विधायक दशरथ गागराई के पक्ष में मांगी वोट, कहा झामुमो ही कर सकती है राज्य की आदिवासी मुलवासी का विकास

By Goutam

Published on:

 

---Advertisement---

dasrath gaagrai win_
sanjiv win
previous arrow
next arrow

जनसंवाद, खरसावां (उमाकांत कर): खरसावां विधानसभा क्षेत्र के धातकीडीह फुटबॉल मैदान मे रविवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी सह झामुमो की गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन ने चुनावी सभा को संबोधित किया। यहां उन्होंने खरसावां के झामुमो प्रत्याशी दशरथ गागराई को वोट देने की अपील की।

यहां कल्पना सोरेन ने कहा कि हमारी सरकार गांव की सरकार है। विपक्षी पार्टी के लोग हमारे लोगों को बरगलाने आएंगे मगर आप सावधान रहिए और ऐसे लोगों के झांसे में नहीं आएं। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जनता को जात-पात की राजनीति में उलझाकर अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने का आरोप लगाया। उन्होने कहा कि झारखंड की जनता का जवाब देने का समय आ गया है कि उन्हें समाज को तोड़ने वालों की सरकार चाहिए या जोड़ने वाले की। भाजपा चाहती है कि हिंदू, मुस्लिम, अगड़ा-पिछड़ा व जात-पात में उलझा कर लोगों का समर्थन हासिल कर राज करते रहें। हालांकि,यहां की जनता उनकी चाल समझ चुकी है।

कल्पना सोरेन ने कहा कि महागठबंधन सरकार ने यहां की महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान से जोड़कर प्रत्येक माह एक-एक हजार रुपये भेजने का काम किया है। हेमंत सरकार ने गरीब असहाय लोगों का बिजली बिल माफ किया है। इसके अलावा दो लाख रुपये तक ऋण भी माफ कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने ढाई साल में जितना कार्य किया है। भाजपा के 20 साल के शासन में भी नहीं हो पाया है। हमारी सरकार ने कई तरह की योजनाओं को लागू किया है। इनमें मंईयां सम्मान योजना,सर्वजन पेंशन योजना,बिजली बिल माफी,किसानों के दो लाख तक के बिजली बिल माफी,फूलों झानो योजना प्रमुख हैं।

भाजपा को आदिवासी शब्द से नफरत है-गागराई
खरसावां विधायक सह झामुमो प्रत्याशी दशरथ गागराई ने कहा कि भाजपा को आदिवासी शब्द से नफरत है। आदिवासियों को वनवासी कहते हैं। हेमंत सोरेन आदिवासियों के सम्मान,भाषा,संस्कृति व हमारे अधिकार की लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्होंने सरकार द्वारा किये गये उपलब्धियां गिनायी। उन्होने कहा कि इंडिया गठबंधन ने पांच साल में विकास की लकीरें खींची है। हमलोग विकास की बात हवा में नहीं करते हैं बल्कि वह धरातल तक पहुंचता है।

इस दौरान मुख्य रूप से समाजसेवी बासंती गागराई, विधायक प्रतिनिधि अर्जुन गोप, मांगीलाल महतो, भवेश मिश्रा, छोटराय किस्कू, प्रेमेंद्र कुमार मिश्रा, अनुप सिंह देव, सुधीर महतो, बासुदेव महतो, रानी हेंब्रम, सविता महतो, धनु कुमार आदि उपस्थित थे।

 

---Advertisement---

Related Post

Leave a Comment