सरायकेला / Balram Panda : जिले के कपाली ओपी थाना अन्तर्गत सांपड़ा घाट में पिकनिक मनाने गए दो दोस्त नदी में डूब गए. मिली जानकारी के अनुसार दोनो युवकों की मौत हो गई है, हालांकि पुलिस ने एक के मौत की पुष्टि की है. वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने दो युवकों को टीएमच पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने दोनो को मृत घोषित कर दिया है. बता दे मृतको का नाम कर्णवीर सिंह और आदर्श बताया जा रहा है. सभी आदित्यपुर भाटिया बस्ती के रहने वाले हैं.
video…
स्थानीय लोगो से मिली जानकारी के अनुसार तीन दोस्त सांपड़ा के नदी घाट में बने टापू पर शराब पार्टी करने के बाद नदी में नहाने चले गए. इसी दौरान तीनों युवक डूबने लगे. एक किसी तरह बच- बचाकर निकल गया, जबकि दो युवक डूब गया. स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों युवकों को टाटा मुख्य अस्पताल ले जाया गया. जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया है.