खरसावां / Umakant kar: खरसावां प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय जोरडीहा के प्रधानाध्यापक व देहरीडीह निवासी शिक्षक अमरेश सिन्हा का विगत दिनों सड़क दुघर्टना से ओडिशा के भुवनेश्वर अस्पताल में ईलाज के दौरान मौत हो गई. जहां घटना की सुचना पाकर खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने शिक्षक स्व० अमरेश सिन्हा के घर पहुंचकर अपना गहरा शोक व्यक्त किया, एवं उनके परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया. और उनके आत्मा शांति के लिए भगवान से कामना किया.
मौके पर विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि शिक्षक अमरेश सिन्हा काफी सरल स्वभाव व व्यवहारिक व्यक्ति थे. उनका कम समय में इतनी जल्दी हम सबको छोड़कर चले जाना काफ़ी दुखदाई विषय है. उनका जाना हमेंशा कमी महसूस होगी. इस दौरान विधायक दशरथ गागराई भवेश मिश्रा उपस्थित थे.