जनसंवाद, खरसावां (उमाकांत कर): झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान सोमवार को खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने खरसावां जलापूर्ति योजना को जल्द से जल्द पूरा करने की मांग सदन में रखी। उन्होंने कहा कि यह योजना पिछले 5 वर्षों से अधूरी है, जिसके कारण लगभग 7,000 जनसंख्या आज भी स्वच्छ पेयजल सुविधा से वंचित है।
विधायक गागराई ने बताया कि 8 करोड़ रुपये की लागत से तैयार की जा रही इस अत्यंत महत्वपूर्ण योजना के प्रति विभाग की उदासीनता चिंताजनक है। पेयजल जैसी मूलभूत सुविधा के लिए ग्रामीणों को लगातार परेशानी झेलनी पड़ रही है।
🔹 विधायक ने सदन में क्या कहा?
विधायक गागराई ने सरकार का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि खरसावां जलापूर्ति योजना वर्षों से अधर में लटकी हुई है। विभागीय लापरवाही के चलते हजारों लोग शुद्ध पेयजल की सुविधा से वंचित हैं। सरकार तत्काल हस्तक्षेप कर इस परियोजना को पूर्ण कराए। उन्होंने आग्रह किया कि योजना को समयबद्ध तरीके से पूरा कर ग्रामीणों को राहत प्रदान की जाए।
इस मुद्दे के उठने के बाद स्थानीय जनता में उम्मीद जगी है कि अब जलापूर्ति योजना को गति मिलेगी और जल्द ही समस्या का समाधान होगा।















