जनसंवाद, खरसावां (उमाकांत कर): झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के शून्यकाल में गुरुवार को खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने क्षेत्र की सबसे महत्वपूर्ण और जर्जर पड़ी खरसावां–रडगांव सड़क का मामला जोरदार तरीके से उठाया। उन्होंने सदन के माध्यम से सरकार का ध्यान इस मुख्य सड़क की खराब स्थिति की ओर आकर्षित किया और तत्काल मरम्मत व राइडिंग क्वालिटी सुधारने की मांग रखी।
खरसावां–रडगांव सड़क हुई बदहाल, जनता परेशान
विधायक गागराई ने कहा कि:
- यह सड़क राष्ट्रीय राजमार्ग 33 से जुड़ने वाली प्रमुख मार्ग है।
- सड़क पर पिच पूरी तरह उखड़ चुकी है।
- जगह–जगह बड़े-बड़े गड्ढे बन चुके हैं, जिससे वाहनों का चलना बेहद मुश्किल हो गया है।
- स्थानीय लोगों, स्कूल-कॉलेज जाने वाले छात्रों, मरीजों और आम यात्रियों को रोजाना भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।
- यह सड़क रांची, सिल्ली, मुरी और गोला जाने के लिए सबसे लोकप्रिय शॉर्टकट है, लेकिन खराब स्थिति के कारण यात्रा जोखिमपूर्ण हो गई है।
विधायक ने सरकार से की तत्काल कार्रवाई की मांग
विधायक दशरथ गागराई ने सदन में कहा कि “खरसावां–रडगांव मुख्य सड़क की स्थिति बेहद दयनीय है। राइडिंग क्वालिटी इतनी खराब हो गई है कि दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। सरकार को अविलंब इस सड़क की मरम्मत और पुनः पिचिंग का कार्य शुरू करना चाहिए।” उन्होंने इस महत्वपूर्ण सड़क को बेहतर और सुरक्षित बनाने के लिए राइडिंग क्वालिटी इंप्रूवमेंट कार्य शीघ्र कराने की मांग की।
लोगों को राहत की उम्मीद
सदन में मुद्दा उठने के बाद अब स्थानीय लोगों को उम्मीद है कि जल्द ही इस महत्वपूर्ण सड़क की मरम्मत शुरू होगी और उन्हें खराब सड़कों से राहत मिलेगी।












