खरसावां / Umakant Kar: खरसावां के मॉ बांसती मंदिर प्रांगण में श्री श्री 108 मां बसंती दुर्गात्सव समिति खरसावां की एक बैठक हरिश्चंद्र आचार्य की अध्यक्षता में की गई. इस बैठक प्रत्येक साल की भांति इस साल भी मां बसंती की पूजा अर्चना विधि-विधान से करने का निर्णय लिया गया. मॉ बांसती मंदिर में आगामी 3 अप्रेल से बेल्लाधिवास के साथ शुरू होगा. जबकि आगामी 4 अप्रेल को सप्तमी, 5 अप्रेल को अष्टमी की पूजा-अर्चना होगी.
वही 6 अप्रेल को नवमी तथा 7 अप्रेल को पारंपरिक विधि विधान के तहत विजया दशमी की पूजा-अर्चना होगी. विजयादशमी के दिन ब्राहकुमारों निशुल्क उपनयन संस्कार किया जाएगा. उपनयन संस्कार के लिये अपना आवेदन आगामी 1 मार्चं से आगामी 25 मार्च तक खरसावां के पूजा समिति के से संपर्क कर आवेदन कर सकेंगे. इस बैठक में मुख्य रूप से बसंती दुर्गात्सव समिति के हरिश्चंद्र आचार्य, सचिव कामाख्या प्रसाद सारंगी, हर कुवर दास, पंकज मिश्रा, अशोक सारंगी,बिरोजा पति,असीत मिश्रा, राजेश मिश्रा, सुशील सारंगी, सुजीत हाजरा, सरोज मिश्रा, प्रीति रंजन नंदा, प्रवीण सारंगी, रंजीत सांडगी उर्फ नाउ, भास्कर आचार्य आदि उपस्थित थे. मालूम हो कि खरसावां के बसंती मंदिर में वर्ष 1903 मे ब्राह्मण समाज के द्वारा बसंती मां दुर्गा की पूजा अर्चना की जा रही है.