खरसावां / Umakant Kar: खरसावां ब्लॉक परिसर में बन रहे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन निर्माण कार्य में अनियमितता बरतने का मामला सामने आने लगा है. नियमों को ताक पर रख कर भवन का निर्माण किया जा रहा है. स्थानीय लोगों ने ईंट की जुड़ाई में सीमेंट व बालू का मिश्रण सही ढंग से नहीं बनाने का आरोप लगाया है. साथ ही ब्लॉक परिसर में जर्जर हो चुके मकानों की पुरानी ईंटों का भी उपयोग करने का मामला सामने आया है. स्थानीय लोगों के शिकायत पर खरसावां प्रमुख मनेंद्र जामुदा ने मंगलवार को निर्माण कार्य का जायजा लिया.
इस नाराजगी व्यक्त करते हुए प्राक्कलन के साथ कार्य करने को कहा. मनेंद्र जामुदा ने बताया निर्माण कार्य में पुराने ईंटों के उपयोग करना गंभीर विषय है. इस मामले को लेकर वरीय अधिकारियों से शिकायत की जायेगी. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण कार्य में पुरानी ईटो का प्रयोग करने की शिकायत मिलते ही भवन निर्माण विभाग के सहायक ने पुरानी ईटो का इस्तेमाल करने पर रोक लगा दिया.
कार्य स्थल पर नहीं लगाया सूचना पट्ट
निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन में पारदर्शिता भी नहीं बरती जा रही है. कार्य स्थल पर योजना से संबंधित डिस्प्ले बोर्ड भी नहीं लगाया गया है. इससे लोगों को योजना के प्राक्कलन से लेकर किसी अन्य तरह की जानकारी भी नहीं मिल पा रही है. जबकि सरकारी नियम को अनुसार योजना स्थल पर सूचना पट्ट लगा कर योजना के संबंध में विस्तार से जानकारी देना है. मालूम हो कि करीब 10.38 करोड़ की लागत से खरसावां के ब्लॉक कैंपस में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन निर्माण कार्य किया जा रहा है.