जनसंवाद, खरसावां (उमाकांत कर): खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने शुक्रवार को खरसावां प्रखंड के विभिन्न गांवों में सात योजनाओं का शिलान्यास किया। जिसमें मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सुदृढ़ीकरण योजना के तहत एक सड़क कल्याण विभाग से पांच कला संस्कृति भवन एवं पीएम एसबीएचआईएम के अधिन बनाने वाली स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन निर्माण कार्य का विधायक दशरथ गागराई जीप सदस्य कालीचरण बानरा समाजसेवी बासंती गागराई ने संयुक्त रूप से विधिवत नारियल फोड़कर एवं फीता काट कर किया।
इस दौरान विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि सड़क आम जनता के लिए लाइफ लाइन है। विकास के लिए सड़क की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। आवागमन की सुविधा के साथ-साथ आर्थिक विकास का भी मार्ग खुलता है। खरसावां विधानसभा क्षेत्र को आदर्श विधानसभा के रूप में विकसित करना मेरी प्राथमिकता है। चुनाव के समय जनता से जो वादा किया गया है। उसे चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जा रहा है।
हेमंत सरकार प्रमुखता से प्रत्येक क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रही है। उन्होंने महिलाओं के लिए मंइया सम्मान योजना की शुरुआत की है। जिसमें अधिक से अधिक महिलाएं लाभान्वित हो रहे हैं। विधायक श्री गागराई ने कहा कि हमारी सरकार हर क्षेत्र में काम कर रही है चाहे वह छात्र हो, मजदूर हो, युवा हो, किसान हो या महिला सभी के प्रति ध्यान रखते हुए काफी संवेदनशीलता के साथ काम किया जा रहा है।
मौके पर विधायक दशरथ गागराई, समाजसेवी बासंती गागराई, विधायक प्रतिनिधि अर्जुन गोप, प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा प्रधान, अरूण जामुदा, मुखिया सिनी गागराई, कान्हु प्रधान, अजय सामड, दशरथ महतो, रंगबाज बेहरा समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।