होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

Resized Sharma Furniture Banner 1-01-01
Resized Sharma Furniture Banner 2-02
previous arrow
next arrow
03 (29)
04
previous arrow
next arrow

 

खरसावां : दुर्गा पूजा को लेकर कुचाई थाना में हुई शांति समिति की बैठक, हर चौक चौराहों पर प्रशासन की रहेगी निगरानी…

By Balram Panda

Published on:

 

---Advertisement---

02 (50)
01 (48)
previous arrow
next arrow

खरसावां / Umakant Kar : प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी दुर्गा पूजा को श्रद्धा भक्ति व शांति पूर्ण तरीके से मनाने को लेकर कुचाई थाना परिसर में मंगलवार को बीडीओ साधुचरण देवगम के अध्यक्षता पर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। शांति समिति की बैठक में प्रखंड के सभी जनप्रतिनिधि मुंडा मानकी व पूजा समिति के सदस्य उपस्थित रहे.

कुचाई प्रखंड क्षेत्र के लगभग आठ स्थान कुचाई, जोजोहातु पुराना टोली,जोजोहातु बंगला टोली, गोमियाडीह, रूगुडीह, अरूवां, सियाडीह, बारूहातु आदि गांव में पूर्वजों से शांतिपूर्ण एवं विधि विधान के साथ मां दुर्गा की पूजा अर्चना चलते आ रही है। बैठक के दौरान बीडीओ साधु चरण देवगन ने कहा कि पूजा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने में पूजा कमिटियों की भूमिका अहम है.

उन्होंने सभी जनप्रतिनिधि मुंडा मानकी एवं पूजा कमिटी के सदस्य से दुर्गा पूजा काफी धूमधाम एवं शांतिपूर्ण तरीके से मनाने व पूजा के दौरान किसी प्रकार की उपद्रव से दूर रहने की अपील किया, वहीं थाना प्रभारी नरसिंह मुंडा ने कहा कि दुर्गा पूजा में विशेष कर हर चौक चौराहों पर पुलिस के जवान तैनात रहेंगे साथ ही पूजा के दौरान प्रशासन की गस्ती एवं पेट्रोलिंग चलते रहेगी दुर्गा पूजा व मेला में किसी प्रकार की कोई परेशानी या मुसीबत होने से प्रशासन को तुरंत सहयोग व सूचित करने का अपील किया.

थाना प्रभारी नरसिंह मुंडा ने दुर्गा पूजा को श्रद्धा भक्ति व शांति पूर्ण तरीके से मनाने के साथ क्षेत्र के लोगों को पूजा के दौरान नशीली पदार्थ से वंचित रहने की अपील की साथ ही किसी प्रकार की अफवाह से दूर रहने की अपील किया. इस दौरान मुख्य रूप से बीडीओ साधुचरण देवगम थाना प्रभारी नरसिंह मुंडा विधायक प्रतिनिधि धमेंद्र सिंह मुंडा भरत सिंह मुंडा जीप सदस्य जींगी हेंब्रम प्रखंड प्रमुख गुड्डी देवी उप प्रमुख सुखदेव सरदार मुखिया करम सिंह मुंडा मुखिया मंगल सिंह मुंडा मुखिया रेखा मनी उरांव मंगल सिंह मुंडा मुन्ना सोय डुमु गोप बैधनाथ महतो दिनेश महतो राहुल दास मधु टेने सोय लुबुराम सोय सतेन मुंडा दुलाल स्वांसी फागु मुंडा दशरथ उरांव पप्पु तिवारी आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे.

 

---Advertisement--- 

 

Leave a Comment