जनसंवाद, खरसावां (उमाकांत कर): अवैध नशीले पदार्थों की खेती पर रोक लगाने और ग्रामीणों को वैकल्पिक आजीविका अपनाने के लिए खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार ने रविवार को नंदूडीह गांव में जागरूकता अभियान चलाया।
अभियान के तहत उन्होंने ग्रामीणों को अफीम पोस्ता जैसी नशीली फसलों के दुष्परिणाम और कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी। थाना प्रभारी ने स्पष्ट कहा कि अफीम की खेती गैरकानूनी है और ऐसा करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने बताया कि अफीम जैसी फसलों का प्रभाव केवल व्यक्ति पर नहीं, बल्कि पूरे समाज और परिवार पर पड़ता है। गौरव कुमार ने ग्रामीणों को वैकल्पिक खेती जैसे कि सब्जी उत्पादन, मधुमक्खी पालन और नकदी फसलों की ओर प्रोत्साहित किया ताकि वे कानूनी और सुरक्षित आय के साधन अपना सकें।
थाना प्रभारी ने उपस्थित ग्रामीणों से कहा — “अफीम की खेती की, तो खैर नहीं। कानून सख्त है और ऐसे लोगों पर कार्रवाई तय है।” कार्यक्रम के अंत में उन्होंने ग्रामीणों को चॉकलेट वितरण किया और डायल 112 सेवा की जानकारी दी। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य अवैध गतिविधियों पर रोक लगाना और ग्रामीणों को स्वावलंबन की दिशा में प्रेरित करना है।














