खरसावां /Umakant Kar: पुलिस अधीक्षक सरायकेला खरसावाँ के निर्देशानुसार गुरुवार को कुचाई के बिरसा स्टेडियम में सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम के तहत अफ़ीम की अवैध खेती की रोकथाम और जागरुकता हेतु एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में कुचाई थाना क्षेत्र के विभिन्न गाँव की कुल 8 टीमों ने भाग लिया. फुटबॉल प्रतियोगिता की विजेता टीम जामदा एवं उप विजेता टीम कुचाई को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सरायकेला खरसावाँ द्वारा ट्रॉफी प्रदान किया गया, साथ ही इस टूर्नामेंट में शामिल सभी टीमों को फुटबॉल एवं सभी खिलाड़ियों को फुटबॉल किट वितरित किया गया.
इस खेल में मैन ऑफ द मैच मंगल सिंह मुंडा को एक फुटबॉल बेस्ट स्कोरर सोमा मुंडा को एक जोड़ा बूट एवं बेस्ट गोलकीपर के लिए जय सिंह सोए को एक फुटबॉल देकर प्रोत्साहन किया गया। मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समीर कुमार सवैया ग्रामीणों को अफीम की अवैध खेती एवं विक्रय निषेध तथा इसके दुष्परिणामों के बारे में जागरूक किया गया और अफीम की जगह पर वैकल्पिक खेती को अपनाने हेतु प्रोत्साहित किया गया. इस दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सरायकेला द्वारा स्थानीय भाषा में ग्रामीणों को अफीम के दुष्प्रभाव एवं संबंधित कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी. इस कार्यक्रम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समीर कुमार सवैया, प्रखंड विकास पदाधिकारी साधु चरण देवगम, कुचाई थाना प्रभारी नरसिंह मुंडा, खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार दलभंगा ओपी प्रभारी रविन्द्र मुंडा विधायक प्रतिनिधि भरत सिंह मुंडा मुखिया तथा ग्रामीण उपस्थित थे.