जनसंवाद, खरसावा (उमाकांत कर): खरसावां विधानसभा क्षेत्र के खुंटपानी प्रखंड अंतर्गत भोया गांव के भोया फोर चौक में विधायक दशरथ गागराई के निधि से स्ट्रीट लाइट लगाया गया। जिसका गुरुवार की रात विधायक दशरथ गागराई विधायक प्रतिनिधि दुर्गा चरण पाडिया 20 सुत्री अध्यक्ष राहुल गोप ने स्विच ऑन कर शुभारंभ किया गया।
स्ट्रीट लाइट का स्विच ऑन होते ही पूरा गांव के अलावे आसपास जगह में। दूधिया रोशनी से जगमगा गया। मौके पर विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि भोया फोर चौक पर लाइट नहीं होने से गांव के लोगों के साथ साथ आने जाने वाले को भी अंधेरा से परेशानी होती थी उन्होंने कहा कि चौक चौराहों पर लाइट रहने से शांति की माहौल बना रहता है।
इस दौरान मुख्य रूप से विधायक दशरथ गागराई, विधायक प्रतिनिधि दुर्गा चरण पाडिया, 20 सुत्री अध्यक्ष राहुल गोप, डंबु तियु आदि उपस्थित थे।