खरसावां / Umakant kar : खरसावां के कुम्हार रिडिंग निवासी कोंदो कुंभकार को खुंटी लोकसभा के सांसद कालीचरण मुंडा ने खरसावां प्रखंड के लिए सांसद प्रतिनिधि मनोनीत किया है. सांसद प्रतिनिधि कोंदो कुंभकार ने सांसद कालीचरण मुंडा के अनुपस्थिति में खरसावां प्रखंड के विभिन्न सरकारी गैर-सरकारी बैठक व विकास कार्य में उपस्थित होकर निर्देशित करेंगे.
वहीं, सांसद प्रतिनिधि बनने पर कोंदो कुंभकार ने सांसद कालीचरण मुंडा के प्रति आभार जताया है. उन्होंने कहा कि सांसद महोदय ने मुझे विश्वास के साथ जो जिम्मेदारी दी है. उसे पूरी ईमानदारी,निष्ठा के साथ निभाएंगे. साथ ही पार्टी को और सशक्त बनाने का काम करेंगे.