जनसंवाद डेस्क (रिपोर्ट- उमाकांत कर): सरायकेला-खरसावां जिले के कुचाई के प्रखंड संसाधन केंद्र में मंगलवार को प्रभारी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी संजय कुमार जोशी के अध्यक्षता पर सरकारी एवं गैर सरकारी शिक्षक व शिक्षिकाओं का एक मासिक गुरु गोष्ठी आयोजित की गई। जिसकी विधिवत शुभारंभ बीइईओ संजय कुमार जोशी एवं बीपीओ नाथो महतो ने किया
BEO ने दिए सभी को दिशा निर्देश
बैठक में कुचाई बीइईओ श्री जोशी ने प्रखंड के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि SAI & SA2 का पत्रांक को Excel sheet मैं दर्ज करते हुए Err में अपलोड करना सुनिश्चित करें। स्कूल रूआर-2023 के साथ छात्रों का जाति प्रमाण पत्र निर्गत कर जमा करना सुनिश्चित करें। साथ ही सावित्रीबाई फुले की सूची एवं आवेदन बीआरसी में जमा करना सुनिश्चित करें। सामाजिक अंकेक्षण U-dise child mandatory पूर्ण करते हुए शपथ पत्र जमा करना सुनिश्चित करें। विफ्स का मासिक प्रतिवेदन कक्षा 3, 4 ,5 एवं 7 का पुस्तक उठाओ सुनिश्चित करें। सभी बच्चों की बैंक खाता खोलना अति आवश्यक है। यूआईडी आदि पर दिशा निर्देश दिया गया।
बैठक में ये रहे मौजूद
गुरु गोष्ठी बैठक में मुख्य रूप से कुचाई बीइईओ संजय कुमार जोशी, बीपीओ नाथो महतो, प्रखंड समन्वयक सुभाष महतो, फिजियोथैरेपिस्ट आदित्य कुमार, लेखापाल कृष्णा महतो, सीआरपी सुधीर कुमार महतो, राजेश प्रधान, राजेंद्र गुंदुआ, शीतल साहू, संजय कुम्हार आदि शिक्षक शिक्षिका उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें: कुचाई में झामुमो में शामिल होने वाले सभी कार्यकर्ता भाजपा के नहीं : मंगल सिंह मुंडा