जनसंवाद, खरसावां (उमाकांत कर): राज्य सरकार द्वारा हाल ही में की गई सहायक आचार्य बहाली के तहत सरायकेला-खरसावां जिले के कुचाई प्रखंड में कुल 19 नवनियुक्त सहायक आचार्यों की प्रतिनियुक्ति की गई है। इन सभी शिक्षकों ने कुचाई प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में अपना योगदान दे दिया है।
इसी क्रम में बुधवार को कुचाई प्रखंड संसाधन केंद्र (बीआरसी) परिसर में बीआरसी कुचाई एवं शिक्षक संघ कुचाई की ओर से सभी नवनियुक्त सहायक आचार्यों का भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर हार्दिक शुभकामनाएं दी गईं।
कार्यक्रम में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी (बीइईओ) संजय कुमार जोशी एवं प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी (बीपीओ) नाथो महतो मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
इस अवसर पर बीइईओ संजय कुमार जोशी ने सभी नवनियुक्त सहायक आचार्यों को बधाई देते हुए कहा कि “बच्चे देश का भविष्य हैं और उनकी सही शिक्षा ही एक सशक्त और विकसित राष्ट्र की नींव रखती है।” उन्होंने कहा कि सहायक आचार्यों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि वे विद्यार्थियों के चरित्र निर्माण और बौद्धिक विकास में निर्णायक योगदान देते हैं।
उन्होंने कहा कि इस प्रकार का स्वागत समारोह नवनियुक्त शिक्षकों को शिक्षा विभाग एवं शिक्षक समुदाय से जोड़ने का एक सशक्त माध्यम है, जिससे उनका मनोबल बढ़ता है और वे अपने कर्तव्यों का बेहतर निर्वहन कर पाते हैं। साथ ही उन्होंने सभी शिक्षकों को निर्देश दिया कि वे समय पर विद्यालय में उपस्थित होकर पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करें।
कार्यक्रम में शिक्षक संघ के सदस्यों ने भी नवनियुक्त सहायक आचार्यों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया।
इस मौके पर प्रदीप कुमार महतो, पंचु मार्डी, मंगल सिंह बेसरा, अरविंद कुमार सहित शिक्षक संघ के कई सदस्य एवं शिक्षक उपस्थित रहे।















