जनसंवाद, खरसावां (उमाकांत कर): कुचाई में बिरसा क्लब के तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल महाकुंभ का मंगलवार को भव्य समापन हुआ। दुर्गा पूजा के अवसर पर आयोजित इस प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में खेल प्रेमी और ग्रामीण शामिल हुए।
फाइनल मुकाबला और विजेता
फाइनल मैच नरसिंह ब्रदर्स खरगपुर और बजरंग स्पोर्टिंग सीकेपी के बीच खेला गया। मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक दशरथ गागराई और अन्य गणमान्य लोगों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं फुटबॉल को किक मारकर किया। फाइनल में खड़गपुर की टीम विजेता रही। विजेता टीम को ₹1.50 लाख और उपविजेता बजरंग स्पोर्टिंग सीकेपी की टीम को ₹1 लाख नगद पुरस्कार दिया गया। वहीं, तीसरे से छठे स्थान पर रहने वाली टीमों को भी नगद राशि देकर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि का संबोधन
कार्यक्रम में खरसावां विधायक और बिरसा क्लब के संरक्षक दशरथ गागराई ने कहा “फुटबॉल झारखंड का सबसे लोकप्रिय खेल है। यह शारीरिक फिटनेस को बढ़ाता है, सहनशक्ति और समन्वय में सुधार करता है। फुटबॉल युवाओं में अनुशासन, टीम भावना और प्रतिस्पर्धात्मक दृष्टिकोण को मजबूत करता है।”
उन्होंने यह भी कहा कि बिरसा क्लब कुचाई इस तरह के आयोजन कर खिलाड़ियों को मंच दे रहा है, जिससे ग्रामीण प्रतिभाएं सामने आ रही हैं और भविष्य में खिलाड़ी अपने करियर को भी संवार सकेंगे।
अतिथि और आयोजन
समापन समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी बासंती गागराई, बीडीओ साधुचरण देवगम, थाना प्रभारी नरसिंह मुंडा, दलभंगा ओपी प्रभारी रवीन्द्र मुंडा समेत कई अधिकारी और सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे।
विधायक प्रतिनिधि अर्जुन गोप (नायडू गोप), धर्मेंद्र सिंह मुंडा, भरत सिंह मुंडा, धनु मुखी, मुन्ना सोय, मुखिया राम सोय, मुखिया करम सिंह मुंडा और अन्य ग्रामीण प्रतिनिधि भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
समापन के बाद रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय कलाकारों ने शानदार प्रस्तुतियाँ दीं।