जनसंवाद, खरसावां (उमाकांत कर): कुचाई-खरसावां में शुक्रवार को राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में “रन फॉर यूनिटी” (एकता दौड़) और “यूनिटी मार्च” का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य नागरिकों में देशभक्ति, राष्ट्रीय एकता और सामाजिक सद्भाव की भावना को मजबूत करना था। इस रैली में सरकारी अधिकारी, पुलिसकर्मी, छात्र-छात्राएं और आम नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुए।
दौड़ की शुरुआत कुचाई चौक से हुई जो कुचाई पेट्रोल पंप तक पहुंची और वहीं से वापस कुचाई चौक तक लौटी। पूरे मार्ग में प्रतिभागियों ने “एक भारत श्रेष्ठ भारत” और “अनेकता में एकता” के नारे लगाए जिससे वातावरण देशभक्ति से भर उठा।
कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी साधुचरण देवगम, थाना प्रभारी नरसिंह मुंडा, दलभंगा ओपी प्रभारी रविंद्र मुंडा, कुचाई थाना और दलभंगा ओपी के पुलिसकर्मी, कुचाई ब्लॉक के पदाधिकारी, कर्मी, KNT कुचाई के छात्र-छात्राएं, जनप्रतिनिधि और समाजसेवी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य भारत की एकता, अखंडता और भाईचारे के संदेश को समाज में फैलाना था। सरदार पटेल के योगदान को याद करते हुए लोगों ने उनके विचारों पर चलने का संकल्प लिया।
मौके पर मुन्ना सोय, सतेन्द्र कुम्हार, डुमु गोप, लुबुराम सोय, रामचंद्र सोय, बहादुर मुंडा, महेश्वर महतो आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।














