खरसावां / Umakant Kar: कुचाई के प्रखंड सभागार में सोमवार को बैक टू स्कूल (स्कूल रुआर) कार्यक्रम के तहत उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला को संबोधित करते हुए बीडीओ साधु चरण देवगम ने कहा कि इस अभियान के तहत 5 से 18 वर्ष के सभी अनामांकित बच्चों को विद्यालय में वापस लाना है. नामांकित बच्चों को अगली कक्षा में नामांकन सुनिश्चित कराते हुए नियमित उपस्थिति को बनाये रखना है. कहा कि विद्यालय से बाहर रहने वाले बच्चों के घर जाकर अभिभावकों को समझाएं और उन्हें जागरूक करें. उन्होंने सभी शिक्षकों, पंचायत प्रतिनिधियों और मीडिया से इस अभियान को सफल बनाने में सहयोग करने की अपील की.
ड्रॉपआउट व अनामांकित बच्चों का नामांकन होगा : प्रमुख
प्रमुख गुड्डी देवी ने कहा कि उन्होंने कहा कि शिक्षा सबका अधिकार है और यह हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे.बैक टू स्कूल अभियान के तहत आंगनबाड़ी से लेकर उच्चतर विद्यालयों तक ड्रॉपआउट और अनामांकित बच्चों का नामांकन सुनिश्चित किया जायेगा. इस अभियान में सभी लोग सहयोग करेंगे.
स्कूल भेज कर बच्चों को करें शिक्षित : जींगी हेंब्रम
जिप सदस्य जींगी हेंब्रम ने कहा कि नामांकित बच्चों को अगली कक्षा में नामांकन सुनिश्चित कराते हुए नियमित उपस्थिति को बनाये रखना है. उन्होंने इस अभियान को सफल बनाने में सहयोग करने की अपील की. सांसद प्रतिनिधि मानसिंह मुंडा ने कहा कि प्रखंड में यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि कोई भी बच्चा स्कूल से बहार नही हों.विधायक प्रतिनिधि अनूप सिंहदेव व भरत सिंह मुंडा ने कहा कि 10 मई तक चलने वाले इस अभियान को सफल बनाने में सभी को मिल कर प्रयास करना होगा. विद्यालयों को यह सुनिश्चित करना होगा कि बच्चों का उचित कक्षा में नामांकन हो. इस दौरान मुख्य रुप से उप प्रमुख सुखदेव सरदार,जेएसआई सामंत कुमार दास, बीइइओ संजय कुमार जोशी, बीपीओ नाथो महतो, लेखापाल कृष्ण मोहन महतो, मुखिया करम सिंह मुंडा समेत विभिन्न पंचायतों के मुखिया, शिक्षक समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे.