जनसंवाद, खरसावां (उमाकांत कर): कुचाई प्रखंड सभागार में शुक्रवार को प्रखंड प्रमुख गुड्डी देवी की अध्यक्षता में पंचायत समिति की कार्यकारिणी बैठक आयोजित की गई। बैठक में उप प्रमुख सुखदेव सरदार, सीओ सुषमा सोरेन, सांसद प्रतिनिधि मानसिंह मुंडा, बीपीएम रमेश द्विवेदी सहित कई अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
बैठक में कृषि, शिक्षा, जन वितरण प्रणाली, स्वास्थ्य, विद्युत आपूर्ति, बाल विकास, 15वीं वित्त आयोग, आवास और मनरेगा जैसी योजनाओं की समीक्षा की गई। प्रखंड प्रमुख गुड्डी देवी ने अपूर्ण योजनाओं को शीघ्र पूरा करने और नए वित्तीय वर्ष 2025-26 की योजनाओं को समय पर लागू करने का निर्देश दिया।
बैठक में छोटासेगोई पंचायत के सेलाईडीह नदी के पास नए कलवर्ट निर्माण का प्रस्ताव पारित किया गया। वहीं पंचायत समिति सदस्यों ने आंगनवाड़ी केंद्र के अधूरे कार्य को जल्द पूरा करने की मांग की। सीओ सुषमा सोरेन ने वनाधिकार पट्टा से वंचित ग्रामों की सूची अंचल कार्यालय में जमा कराने का निर्देश दिया। बिजली विभाग के कनिष्ठ अभियंता की अनुपस्थिति पर स्पष्टीकरण मांगा गया।
बैठक में प्रमुख रूप से प्रखंड प्रमुख गुड्डी देवी, उप प्रमुख सुखदेव सरदार, सीओ सुषमा सोरेन, सांसद प्रतिनिधि मानसिंह मुंडा, बीएओ लिबनुस हेंब्रम, बीपीएम रमेश द्विवेदी, आवास कोर्डिनेटर बीना बांकिरा, बीसीओ निर्मल लाकड़ा, बीटीएम राजेश कुमार, बीपीओ कुंदन बाजपेई, कल्याण पदाधिकारी दीपनाथ मार्डी, सहायक अभियंता गणेश महतो, कनिष्ठ अभियंता मनोज सोय, रामराय हेंब्रम, पंसस जयंती मुंडा, चांदमनी मुंडा, राजेश हेंब्रम, इंदु सोय आदि उपस्थित थे।














