सोशल संवाद/जमशेदपुर : टाटा स्टील और प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर के मीडिया गोल्फ पटिंग चैंपियनशिप 2022 का खिताब एससीसीएन न्यूज के शुभदर्शी उर्फ बंटी ने बेहतर खेल के दम पर जीत लिया।
जेआरडी टाटा स्पोर्टस कॉम्पलेक्स में आयोजित इस पहले चैंपियनशिप में दूसरे स्थान के लिए कांटे की जंग हुई जिसमें अमजद खान ने नानक सिंह को पॉइंट टाई होने के बाद टाई ब्रेकर में हरा कर उपविजेता का खिताब हासिल किया तो महिला वर्ग में दीपा विजेता का खिताब हासिल किया। वरिष्ठ पत्रकारों के वर्ग में रंगाधर नंदा ने विजेता ट्राफी अपने नाम की।
इस अवसर पर टाटा स्टील के वीपी चाणक्य चौधरी ने आयोजन पर खुशी जाहिर करते हुए हर वर्ष यह टूर्नामेंट दिसंबर में आयोजित करने की घोषणा की।
कार्यक्रम में टाटा स्टील स्पोर्टस डिपाटमेंट के चीफ फरजान हीरजी, कार्पोरेट कम्युनिकेशन चीफ रूना राजीव कुमार अमित गुप्ता, मैनेजर स्पोर्ट्स हसन इमाम, स्र्पोट्स कोर्डिनेटर विभूति के अलावा अन्य मौजूद थे।
इसके अलावा उदितवाणी के संपादक राधेश्याम अग्रवाल, प्रभात खबर के संपादक संजय मिश्रा, इस्पात मेल व चमकता आईना के संपादक ब्रजभूषण सिंह व जयप्रकाश राय, लगातार न्यूज के प्रियेश सिन्हा, वरिष्ठ पत्रकार आनंद कुमार, प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर के अध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह पुतुल, महासचिव अंजनी पांडेय, ब्रजेश सिंह, प्रेस क्लब के खेल संयोजक जयेश ठक्कर, आदित्यनाथ झा, सचिव विनय पूर्ति, अजय महतो, त्रिलोचन सिंह, मनोज सिंह, राजेश कुमार लाल दास, अनीस खान, उमा शंकर दुबे, पिनाकी माजुमदार, भोला प्रसाद, नानक सिंह, मनोज सिंह, अकबर, इंद्रजीत सिंह, पिंटू, रोहित सिंह, प्रभात, रंजीत, राजमनी सिंह, रोहित, प्रतिक, ब्रिज किशोर गोस्वामी, राजेश सिंह अभिजीत अधरजी, समेत कई अन्य ने भी हाथ आजमाए। धन्यवाद ज्ञापन अध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह पुतुल ने दिया।