सोशल संवाद/खरसावां (रिपोर्ट- उमाकांत कर): प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी खरसावां के श्री श्री 108 मां बासंती पूजा कमेटी का एक महत्वपूर्ण बैठक हरिश चंद्र आचार्य की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
बैठक में पूजा को शांतिपूर्ण हर्ष उल्लास व काफी धूमधाम से संपन्न करने पर विचार विमर्श किया गया। साथ ही बासंती पूजा को लेकर कई अहम मुद्दों पर निर्णय लिया। वहीं दशहरा के दिन खरसावां के बासंती मंदिर परिसर में सामूहिक व्रत उपनयन संस्कार का आयोजन किया जाएगा। ब्राह्मण समाज के लड़का का जनेऊ उपवयन किया जाएगा।
मौके पर श्री आचार्य ने कहा कि खरसावां में मां बासंती पूजा कई सदियों से चलता आ रहा है। जिसमें ब्राह्मण समाज की सभी वर्ग के बच्चों का निशुल्क जनेऊ उपवयन कार्यक्रम किया जाता है। ताकि अंतिम पायदान में खड़े समाज के लोगों तक पहुंचे एवं कार्यक्रम का लाभ उठा सकें।
उन्होंने कहा कि। आगामी 27 फरवरी 2023 से 15 मार्च 2023 तक खरसावां के श्री श्री 108 मां बसंती पूजा समिति के सदस्य सुखदेव पति से आवेदन लेकर 20 मार्च 2023 तक भरकर फार्म जमा कर सकते हैं। वहीं 31 मार्च 2023 को मां बसंती मंदिर मैं बच्चों का व्रत उपवयन कार्यक्रम होगा।
इस बैठक में मुख्य रूप से हरिश चंद्र आचार्य, कामाख्या प्रताप षड़ंगी, नरसिंह चरण पति, सुधीर मिश्रा, सुखदेव पति, अंबुजाखीय आचार्य, हर कुमार दास, पंकज मिश्रा, विद्याभूषण आचार्य, असीत कुमार मिश्रा, बिरोजा पति, सुजीत हजरा, राजेश मिश्रा, सुशील षड़ंगी, प्रवीण षड़ंगी, रुपेश नंदा आदि उपस्थित थे।