होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

11
12
13
previous arrow
next arrow

 

जनसमस्या के निदान की मांग को लेकर स्थानीय लोगों के साथ पप्पू सिंह ने किया DC से मुलाक़ात, सौंपा मांग पत्र

By Goutam

Published on:

 

---Advertisement---

sachdeva
sachdeva
previous arrow
next arrow

सोशल संवाद/जमशेदपुर (रिपोर्ट- अमन ओझा): जमशेदपुर के मानगो संकोसाई रोड नंबर पांच जे.पी.स्कुल के सामने खाली भूखंड पर पास के बस्तीवासियों के आवागमन के लिए सड़क उपलब्ध करवाये जाने की मांग मानगो के पप्पू सिंह ने जिले के उपायुक्त के समक्ष रखा है, इस दौरान बड़ी संख्या मे स्थानीय महिला व पुरुष भी मौजूद रहे।

बता दें जमशेदपुर के मानगो नगर निगम क्षेत्र के संकोसाई रोड नंबर 5 में नगर निगम द्वारा पार्किंग का निर्माण किया जा रहा है, जिससे वहां रहने वाली सैकड़ों की आबादी का मुख्य मार्ग प्रभावित हो रहा है। इसको लेकर सोमवार को पप्पू सिंह के नेतृत्व मे स्थानीय लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल जिला मुख्यालय पहुंचा। जहां उन्होंने उपायुक्त से स्थानीय लोगों के आवागमन हेतु सड़क की मांग की है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि वे विकास में बाधक नहीं बनना चाहते, मगर जन भावनाओं का ध्यान रखते हुए लोगों के आवागमन हेतु सड़क की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए, जिससे लोगों को परेशानी ना हो। बताया गया कि सड़क बंद होने से तीन से चार सौ लोगों का जीवन प्रभावित होगा जो दिहाड़ी मजदूर हैं।

इस दौरान भवानी सिंह, गोपाल सिंह, पिंटू महतो, राजदीप यादव, पंकज शर्मा, राधे प्रमाणिक, वीरू सिंह, संजय मंडल, राकेश शर्मा, छोटू रावत, गंगाराम, गौरी शंकर, विकास सिंह राणा, मुन्ना सिंह, तेतरी देवी, सीता देवी, सुशीला देवी, देवंती देवी, लता देवी, मोरी बाला, ज्योति गोप, रवि सिंह, पुष्पा भारती, रानी, वीणा ओझा, तरुण सिंह, संजीव कुमार, उमेश दास, सुशील गोप, बलराम सिंह, मंटू शर्मा समेत भारी संख्या में बस्ती वासी उपस्थित थे।

 

---Advertisement---

Related Post