जनसंवाद, जमशेदपुर : पोटका के विधायक संजीव सरदार के पहल पर गंगा मेमोरियल हॉस्पिटल शांकोसाई, मानगो जमशेदपुर के द्वारा पोटका प्रखंड के जानमडीह पंचायत अंतर्गत जानमडीह ग्राम संसद भवन मे मेगा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन अगामी 23 जून रविवार को सुबर नौ बजे से तीन बजे तक किया जायेगा.
इस शिविर मे सहयोगी की भूमिका वीर शहीद गंगा नारायण सिंह मेमोरियल सोशल वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा निभायी जायेगी. गंगा मेमोरियल हॉस्पिटल के प्रमुख शहर के जानमाने चिकित्सक डॉ नांगेद्र सिंह के देखरेख मे यह शिविर उ़नकी मां गंगा देवी की स्मृति मे आयोजित किया जा रहा है. शिविर का उदघाटन मुख्य अतिथि पोटका के विधायक संजीव सरदार के द्वारा किया जायेगा.
मरीजों की देखरेख डॉ नागेद्र सिंह (एमएस, एफएआइएस, जेनरल एंड लेप्रोस्कपिक सर्जन) एवं उनके टीम मे शामिल यूरोलॉजिस्ट डॉ हरप्रीत सिंह, बर्न एवं प्लास्टिक सर्जरी डॉ ललित मिंज, स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ मंजुला श्रीवास्तव, डॉ पिंकी एवं डॉ पम्मी, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ सूरज कुमार मुर्मू, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ अभिषेक, दंत रोग विशेष तापस कुमार बाला, डॉ रूची एवं ईशानी चक्रवर्ती, जेनरल फिजिशियन डॉ देव, डॉ तारा एवं मेडीसीन विशेषज्ञ डॉ अरिंदम चौधरी के द्वारा किया जायेगा.
इन बिमारियों का होगा का नि:शुल्क ऑपरेशन
यहां एक हजारों मरीजों के जांच के साथ एक सौ से अधिक गंभीर बिमारी, यथा पित्त थैली मे पत्थर, ऑपेडिक्स, हार्निया, हाईड़्रोशिल, लीवर-आंत मे छोटे-मोटे ट्यूमर, बच्चेदानी एवं शरीर के उपरीभाग मे ट्यूमर आदि के नि:शुल्क ऑपरेशन का लक्ष्य रखा गया है. जांच के पश्चात सभी को नि:शुल्क दवाई दिया जायेगा.
इस आयोजन को सफल बनाने के लिये गंगा मेमोरियल हास्पिटल एवं बीएसजीएसएम सोशल वेलफेयर ट्रस्ट का प्रतिनिधिमंडल आयोजन स्थर का दौरा कर तैयारी की जायजा लिया, जिसमें मुख्य रूप से मनोरंजन सरदार, सुमन झा, अनिरुद्ध पुरान आदि शामिल है. आयोजक से 9123153537, 9661881641, तथा 9123106114 से संपर्क किया जा सकता है.