जनसंवाद, जमशेदपुर (तुषार गौतम): आज शुक्रवार 29/11/2024 को टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन ऑफ़िस मे स्वर्गीय माइकल जॉन जी की जयन्ती और जे आर डी टाटा जी की पुण्यतिथि पुष्प माला अर्पित कर मनाई गयी ।
उसके बाद बिस्टुपुर मे उनके स्मारक पे पुस्प माला अर्पित किया गया , इनमे अध्यक्ष गुरमीत सिंह, महामन्त्री आर॰के॰सिंह के साथ यूनियन के सभी मेम्बर , ऐक्टिव मेम्बर , आर॰के॰ सिंह फैंस क्लब के सदस्य उपस्थित हुए।