जनसंवाद, खरसावां (उमाकांत कर): गम्हरिया प्रखंड के यशपुर पंचायत की मुखिया पार्वती सरदार के पति और पारा शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष सोनू सरदार की हत्या की सूचना मिलने पर खरसावां विधायक दशरथ गागराई समाजसेवी बासंती गागराई ने उनके आवास पहुंचे। उन्होंने शोक संतप्त परिवार से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया।
विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि इस प्रकार की जघन्य हत्या समाज को झकझोरने वाली है। व काफी निंदनीय है। उन्होंने कहा कि उनकी लोकप्रियता और समाजसेवा के कारण ही उनकी पत्नी पार्वती सरदार पंचायत की मुखिया बनी। यह घटना न केवल परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए अपरणीय क्षति है। विधायक ने सोनू सरदार को एक समर्पित सामाजिक कार्यकर्ता और शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी बताया।