जनसंवाद, खरसावां (उमाकांत कर): जेएसएलपीएस के पलाश परियोजना में कार्यरत महिला किसान सशक्तिकरण परियोजना के कर्मियों को विगत अप्रैल माह से वेतन का भुगतान नहीं करने पर खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने झारखंड विधानसभा में मानसून सत्र के शून्यकाल में सरकार को ध्यान आकृष्ट करते हुए कर्मियों की वेतन भुगतान करने हेतु मांग रखी है।
उन्होंने कहा कि जेएसएलपीएस के पलाश परियोजना में कार्यरत महिला किसान सशक्तिकरण परियोजना कर्मियों को विगत अप्रैल माह से वेतन का भुगतान नहीं किया गया है। साथ ही इन कर्मियों को ग्रामीण विकास विभाग भारत सरकार की निर्देशानुसार राष्ट्रीय ग्रामीण मिशन परियोजना में समायोजन भी किया जाना है।
विधायक श्री गागराई ने सदन के माध्यम से सरकार से मांग रखते हुए कहा है कि जल्द से जल्द महिला किसान सशक्तिकरण परियोजना कर्मियों के मामले में त्वरित कार्यवाई की जाए। ताकि कर्मियों को अपने बच्चों की पठन-पाठन एवं परिवार की भरण पोषण में सहूलियत हो सकें।