जनसंवाद डेस्क/खरसावां (संवाददाता- उमाकांत कर): कुचाई प्रखंड क्षेत्र के सुदूरवर्ती पहाड़ी व घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र गोमियाडीह में गुरुवार को आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक दशरथ गागराई ने उपस्थित होकर विधिवत दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिसमें अबुआ आवास,आधार कार्ड,जॉब कार्ड, श्रम कार्ड, जन्म,जाति, आवासीय, आय, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन आदि का आवेदन पत्र पंचायत वासियों से आवेदन लिया गया।
इस अवसर पर विधायक दशरथ गागराई, सांसद प्रतिनिधि लखीराम मुंडा, प्रखंड विकास पदाधिकारी साधुचरण देवगम, जीप सदस्य जींगी हेंब्रम, प्रमुख गुड्डी देवी, मुखिया मंगल सिंह मुंडा, मुखिया करम सिंह मुंडा, विधायक प्रतिनिधि भरत सिंह मुंडा, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष मंगल सिंह मुंडा, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह मुंडा ने मिलकर विभिन्न विभाग के लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया। इसके साथ ही आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों को साइकिल क्रय हेतु प्रति छात्र 4500 रुपये तथा जेएसएलपीएस के महिला समूहों लोन का चेक वितरण किया गया।
इस मौके अंचल निरीक्षक फूल कुमारी सोय, बीटीएम राजेश कुमार, बीपीओ कुंदन बाजपेई, आपूर्ति पदाधिकारी शंकर साहू, सुबोध टुडू, अंचल लिपिक भीम प्रसाद उपाध्याय, कनिय अभियंता सुमित कवि, मनोरंजन माझी, कमल रजक, राजकुमार साहू, देवराज पात्र, मुखिया मंगल सिंह मुंडा, मुखिया करम सिंह मुंडा आदि उपस्थित थे।