सोशल संवाद/जमशेदपुर: ओडिसा के रायरंगपुर गुरुमोहिषानी मैदान मे गुरुमोहिषानी खनीज श्रमिक क्रियानुष्ठान कमेटी की और से पूर्व सैनिक सम्मान सह मजदूर सम्मेलन का आयोजन शुक्रवार को किया गया।
इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में पोटका के विधायक संजीव सरदार एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व सांसद रामचंद्र हांसदा, झामुमो ओडिसा प्रदेश कमेटी अध्यक्ष अंजनी सोरेन, एजी एकाउंट गोपाल चंद्र बेसरा आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम में अतिथियों के द्वारा क्षेत्र के पूर्व सैनिकों को अपने कार्यकाल के दौरान देश सेवा के लिये उत्कृष्ट कार्य करने के लिये सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विधायक संजीव सरदार ने कहा कि हमारे देश के सैनिक हमेशा देश सेवा में खड़े होकर अपना कार्य ईमानदारी पूर्वक किये है, हम उनके कार्य की सराहना करते है। कमेटी के द्वारा पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया जाना सराहनीय कार्य है।
उन्होंने कहा कि एशिया का पहला लौह अयस्क खान गुरुमोहिषानी में था, जो टाटा स्टील का मातृ माइन्स रहा है। कभी गुरुमोहिषानी के खनीज खान में हजारों-हजारों लोग काम करते थे, लेकिन आज नाम मात्र के लोग ही काम मे है। यहां एक माइंस के मुंशी आज मालिक बन गया है, लेकिन मजदूरों की स्थिति जस की तस है। माइंस रहते हुये यहां के लोग काम करने के बाहर जा रहे है, जो यहां के लीये दुर्भाग्य है। मजदूर एकता बनाये रहे और अपने आवाज को मजबूती के साथ उठाये, वह मजदूर और यहाँ के लोगों की आवाज बनने के लिये तैयार है।
कार्यक्रम को सभी अतिथियों ने संबोधित किया और मजदूर हित मे आवाज उठाने का आश्वासन दिया. मौके पर प्रमुख ज्ञानचंद्र हेम्ब्रोम, झामुमो ओडिसा प्रदेश कमेटी महासचिव दुबराज नाग, सरपंच विशु मुंडा, लाल बहादुर सोरेन, मिलीरानी सिंह, कोराबी मुंडारी आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में दयानिधी महाकुड़, अमित कुमार साहू, हम्बई किस्कु, दिनबंधु महाकुड़, दिलीप कुमार सेठी आदि का सराहनीय योगदान रहा।