सोशल संवाद/जमशेदपुर: पटमदा थाना काण्ड सं०- 25/22, दिनांक- 17.06.2022, धारा- 420/379 भा० द०वि० के अप्राथमिकी अभियुक्त विश्वजीत प्रकाश, उम्र-26 वर्ष, पिता- जय कुमार सहाय, पता- ग्राम+पोस्ट- डांडे, थाना- पोडैयाहाट, जिला- गोड्डा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
उल्लेखनीय है कि यह काण्ड मोबाईल सं० 9875390214 के अज्ञात धारक के विरुद्ध पटमदा थानान्तर्गत बेलटांड चौक पर स्थित प्रदीप कुमार गोराई के सुदीप वीडियो मोबाईल दुकान से गलत ट्रान्जेक्शन आई०डी० दिखाकर बिना पैसा ट्रान्सफर किये 12000/-(बारह हजार) रुपये नकद एवं 14,000/- (चौदह हजार) रुपये मूल्य का रेडमी मोबाईल का ठगी करने के आरोप में प्रतिवेदित हुआ था।
अनुसंधान के क्रम में उपरोक्त ठगी/चोरी के मोबाईल को अप्राथमिकी अभियुक्त विश्वजीत प्रकाश के पास से बरामद किया गया है।