सोशल संवाद/जमशेदपुर: आगामी 7 फ़रवरी को होने वाले पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मलेन के अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए मुकेश मित्तल जी ने से अपने चुनावी सफर का शंखनाद ग्रामीण क्षेत्रों में बसे हुए सदस्यों से मुलाकात करके किया। मित्तल जी ने अपने चुनावी दौरे की शुरुवात चाकुलिया, घाटशिला एवं बेहरगोरा स्थित सदस्यों से मिलकर की ।
उन्होंने इन क्षेत्रों में स्थित सभी महत्त्वपूर्ण प्रतिष्ठानों एवं सारे सदस्यों से अपने समर्थन में आशीर्वाद देने की विनती की। जिला के अंतर्गत आने वाले इन क्षेत्रों का दौरा किया एवं सभी समाज बंधुओं से उनकी परेशानियों को जाना एवं उन्हें हर प्रकार से पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया। ग्रामीण क्षेत्रों में अपने चुनावी शंखनाद के बाद उन्होंने दूसरे दिन अपने सभी समर्थकों के संग साकची बाजार गए एवं सभी सदस्यों के प्रतिष्ठान में मिलने गए। उनसे चुनाव में अपने समर्थन में विजय का आशीर्वाद माँगा।
अगले दिन मुकेश मित्तल ने सात मंदिर में बाबा श्याम की पूजा अर्चना करने के पश्चात अपने समर्थकों संग जुगसलाई में प्रचार अभियान की शुरुआत की। उन्होंने बिस्टुपुर राम मंदिर स्थित तिरुपति बालाजी की पूजा अर्चना करने के पश्चात अपने समर्थकों संग बिस्टुपुर में प्रचार अभियान की शुरुआत की। अगले दिन भालूबासा एवं टेल्को का तूफानी दौरा कर प्रचार-प्रसार किया।
गोलमुरी चौक स्थित बजरंगबली की पूजा अर्चना करने के पश्चात अपने समर्थकों संग गोलमुरी में प्रचार अभियान की शुरुआत की। पूरे गोलमुरी बाज़ार में घूम-घूम कर बड़े बुजुर्गों का पैर छूकर आशीर्वाद लेते रहे। सभी लोगों ने एक स्वर में मुकेश मित्तल को भारी मतों से जिताने का संकल्प लिया। मुकेश मित्तल ने कागलनगर स्थित राम मंदिर में पूजा अर्चना करने के पश्चात अपने समर्थकों संग सोनारी में प्रचार अभियान की शुरुआत की।
इस दौरान मुख्य रूप से सुभाष शाह, शम्भू खन्ना, विवेक चौधरी, बबलू अग्रवाल, अंकुश जवानपुरिया, विनीत मित्तल, विमल अग्रवाल, मोहित शाह, सिद्धार्थ खण्डेलवाल, अमित अग्रवाल, लाला मूनका, नटवर मोदी, रतन सहरिया, कमल सिंघल, विवेक गर्ग, आशीष खन्ना, अंकित देबुका, विनीत चौधरी, अमित अग्रवाल, विनीत चौधरी, सुरेश देबुका, राजेश नागेलिया, गोविंद अग्रवाल, महेश संघी, बिश्वनाथ नरेडी, सुशील अग्रवाल, राजेश रिंगसिया, सुशील मित्तल, अमित अग्रवाल, समेत काफी संख्या में लोग प्रचार प्रसार में साथ में थे।