जनसंवाद, जमशेदपुर: झारखंड को उड़ीसा से जोड़ने वाली मुख्य सड़क नेशनल हाईवे – 220 इन दिनों अपनी बदहाली की आंसू रो रहा है। इस सड़क पर हेसड़ा से लेकर पालीडीह हाटटांडी तिरिंग गेट तक लगभग 4 किलोमीटर तक बड़े-बड़े गड्ढे तालाबनुमा रूप ले चुके हैं। जिससे सड़क पर भारी वाहनों का परिचालन पूर्ण रूप से बंद हो चुका है मालवाहक वाहन तो चल रहे हैं पर प्रतिदिन ट्रक गड्ढे में फस जा रहे हैं। जिससे कि ट्रकों की लंबी कतार सड़क पर लग रही है।
इसकी सूचना मिलने के बाद पोटका के विधायक संजीव सरदार ने रविवार को सड़क का निरीक्षण किया। जहां वह कीचड़ में उतरकर स्थिति देखी एवं ग्रामीणों से बातचीत कर जर्जर सड़क के कारण हो रही परेशानी का जायजा लिया। मौके पर विधायक संजीव सरदार ने निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों के सामने ही जिले के उपायुक्त अनन्य मित्तल को दूरभाष पर सूचित करते हुए तीन दिनों के भीतर सड़क को चलने लायक बनाने का निर्देश दिया।
मौके पर विधायक संजीव सरदार ने कहा कि नेशनल हाईवे 220 झारखंड से उड़ीसा को जोड़ने वाली अति महत्वपूर्ण सड़क है। वह केंद्र सरकार की अपेक्षा के कारण विगत लगभग 6 वर्षों से अति बदतर स्थिति में है। सड़क की बदहाली के कारण आम जनता त्रस्त हैं। दुर्घटनाओं में कई लोग अपनी जान गवा चुके हैं। यात्री बसों का परिचालन पूरी तरह से बंद हो चुका है। इसकी जानकारी उन्होंने कई बार पत्राचार के माध्यम से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी एवं नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों को दी। लेकिन अभी तक इस पर कोई भी विचार नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि आज निरीक्षण के उपरांत डीसी को निर्देश दिया है कि अगर तीन दिनों के अंदर सड़क को चलने लायक नहीं बनाया जाता है तो जनहित में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ वह सड़क पर धरना देने के लिए मजबूर होंगे।
मौके पर मुख्य मुख्य रूप से जिकरुल होदा, भुवनेश्वर सरदार, हिमांशु सरदार, देव पालित, अनुपम मंडल, मुकेश सीट, सीताराम हेंब्रम, संतु मंडल, बापी, मोहम्मद जमाल आदि उपस्थितथे।