सोशल संवाद/जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष संदीप मुरारका ने आगामी कार्यसमिति के गठन के दौरान अग्रवाल युवा मंच का पुनर्गठन किया।
उन्होंने युवा रोहित अग्रवाल, साकची को अध्यक्ष, महेश भाऊका, जुगसलाई को महासचिव एवं गौरव अग्रवाल, सोनारी को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया है। उन्होंने नवमनोनीत पदाधिकारियों को बधाई देते हुए उम्मीद जताई कि युवाओं की टीम समाज के लिये कुछ नया व बेहतर करेगी।
संदीप मुरारका ने कहा कि कार्यक्रमों की बेतहाशा बाढ़ और पारंपरिक आयोजनों से ऊपर उठकर कुछ नई संकल्पना करनी होगी, ताकि अधिक से अधिक युवा समाज से जुड़ सकें। हमें अब छात्रवृति के स्थान पर उच्च शिक्षा के लिये लोन, एजुकेशनल एक्सचेंज प्रोग्राम, स्मारकीय परियोजनाओं के निर्माण, डिजिटल एप, बिजिनेस वर्कशॉप, बेरोजगार अग्रवाल युवाओं की नौकरी जैसे मुद्दों पर कार्य करने की आवश्यकता पर बल दिया। ज्ञात हो रितेश, महेश एवं गौरव तीनों युवा काफी ऊर्जावान एवं उत्साही हैं।
साथ ही वे राउंड टेबल, लायंस इंटरनेशनल, मारवाड़ी सम्मेलन, मारवाड़ी युवा मंच एवं अग्रवाल सम्मेलन से जुड़े रहें हैं तथा समाज में काफी सक्रिय हैं। इसके पूर्व में अग्रवाल युवा मंच में अभिषेक अग्रवाल गोल्डी अध्यक्ष, सन्नी संघी महासचिव एवं अंकित मोदी कोषाध्यक्ष थे।