जनसंवाद, सरायकेला-खरसावां (उमाकांत कर): एनबीसी तितिरबिला के तत्वावधान में सरायकेला-खरसावां जिले के नुवागांव में 15 से 17 अगस्त तक तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट और 16 एवं 17 अगस्त को विशाल मुर्गा पाड़ा का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
मुख्य अतिथि खरसावां के विधायक दशरथ गागराई कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उनका उत्साहवर्धन किया। समापन समारोह में विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित कर नकद पुरस्कार भी प्रदान किए।
🏆 पुरस्कार वितरण विवरण:
महाली ब्रदरस – प्रथम स्थान (₹1,20,000)
मरांग बुरु एफसी – द्वितीय स्थान (₹80,000)
रघुनाथ एफसी – ₹40,000
सोरेन टाइगर – ₹40,000
सीपीएफ बाना – ₹15,000
नासा हाकेगोड़ा – ₹15,000
हर हर शंभू – ₹15,000
एनबीसी तितिरबिला – ₹15,000
इसके अलावा, दस भारत सरायकेला की ओर से फर्स्ट राउंड से लेकर फाइनल मैच तक मैन ऑफ द मैच को आकर्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस बार मैन ऑफ द मैच का खिताब विकास नायडू ने हासिल किया।
इस भव्य टूर्नामेंट में कुल 64 टीमों ने हिस्सा लिया। समापन अवसर पर विधायक दशरथ गागराई ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल जीवन में अनुशासन, टीम भावना और समाज में एकजुटता का संदेश देता है।