होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

5_5_11zon
4_4_11zon
3_3_11zon
2_2_11zon
1_1_11zon
previous arrow
next arrow

 

नहीं रहे ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नव किशोर दास, इलाज के दौरान निधन, ASI ने मारी थी सीने में गोलियां

By Goutam

Published on:

 

---Advertisement---

7_7_11zon
8_8_11zon
9_9_11zon
11_11_11zon
6_6_11zon
1000_1_11zon
previous arrow
next arrow

सोशल संवाद डेस्क (रिपोर्ट- संजय सिन्हा): ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नव किशोर दास नहीं रहे। रविवार दोपहर एक कार्यक्रम में शिरकत करने ब्रजराजनगर गए मंत्री नव किशोर दास को एएसआई गोपाल दास ने गोली मार दी थी। उन्हें गंभीर हालत में एयरलिफ्ट कर भुवनेश्वर के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

जानकारी के अनुसार, भुवनेश्वर के अपोलो अस्पताल में लाए जाने के बाद नव किशोर दास का इलाज कर रही मेडिकल टीम ने उन्हें बचाने के काफी प्रयास किए, लेकिन देर शाम उनका निधन हो गया। दास के निधन की खबर मिलते ही अस्पताल के बाहर विभिन्न पार्टी नेताओं के साथ समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक भी दास के निधन की सूचना मिलने पर दोबारा अपोलो अस्पताल पहुंचे और अंतिम दर्शन किए। इससे पहले दास को भुवनेश्वर लाए जाने के बाद सीएम पटनायक अस्पताल पहुंचे थे और डाक्टरों से उनकी स्थिति के बारे में जानकारी ली थी।

वहीं, प्रदेश सरकार के तमाम मंत्री एवं नेताओं ने अपोलो अस्पताल पहुंचकर दास का अंतिम दर्शन किए। केवल शासक दल के ही नहीं बल्कि, विरोधी दलों के नेताओं ने भी अपोलो अस्पताल पहुंचकर मंत्री के अंतिम दर्शन किए और दुख प्रकट किया है।

बताते चलें कि स्वास्थ्य मंत्री नव किशोर दास पर रविवार दोपहर उस समय जानलेवा हमला किया गया था जब वो किसी कार्यक्रम मे शामिल होने ब्रजराजनगर गए थे। कार्यक्रम स्थल के निकट कार से उतरते ही एक एएसआई गोपाल चंद्र दास ने गोली मार दी थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार करीब पाँच राउंड गोली चली है। जिसमे एक गोली स्वास्थ्य मंत्री के सीने मे लगी थी। जिससे वो मौके पर ही निढाल हो गए। तत्काल उन्हें इलाज हेतु जिला अस्पताल ले जाया गया।

विदित हो कि नवकिशोर दास लगातार तीसरी बार झारसुगुडा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीतकर एक कदावर नेता के रुप मे चर्चित रहे हैं।

 

---Advertisement---

Related Post