ओएमक्यू डिवीजन ने जीता टाटा स्टील इंटर डिवीजन कैरम टूर्नामेंट

Follow Us

सोशल संवाद/जमशेदपुर: टाटा स्टील खेल विभाग ने 23-24 जनवरी, 2023 को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में इंटर डिवीजन कैरम टूर्नामेंट का आयोजन किया। टूर्नामेंट में 15 टीमों का प्रतिनिधित्व करने वाले कुल 70 खिलाड़ियों ने भाग लिया।

मीट के समापन समारोह में हेमंत गुप्ता, हेड, एडवेंचर प्रोग्राम एंड स्पोर्ट्स, एल नागेश्वर राव, कराटे कोच, दिनेश रक्षित, असिस्टेंट मैनेजर, स्पोर्ट्स और ओलंपियन आनंद मेनेजेस, सीनियर कोच एथलेटिक्स टीएफए और स्पोर्ट्स शामिल थे।

पुरुष वर्ग में ओएमक्यू (ए) टीम विजेता रही जबकि वायर तारापुर उपविजेता रही। शेयर्ड सर्विसेज की टीम तीसरे स्थान पर रही। महिला वर्ग में, OMQ टीम को विजेता घोषित किया गया, जबकि फ्लैट प्रोडक्ट्स को दूसरा और ISWPL की टीम को तीसरा स्थान मिला।

Related News
Advertisement