जनसंवाद, खरसावां (उमाकांत कर): समावेशी शिक्षा के अंतर्गत जिला शिक्षा अधीक्षक सह अपर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सरायकेला खरसावां के निर्देशानुसार दिव्यांग बच्चों के लिए आगामी 29 जून दिन शनिवार को प्रखंड संसाधन केंद्र कुचाई में प्रखंड स्तरीय जांच एवं सहायक उपकरण वितरण के लिए एक शिविर का आयोजन किया गया है।
उक्त शिविर की जानकारी देते हुए फिजियोथैरेपिस्ट आदित्य कुमार ने बताया कि कुचाई प्रखंड क्षेत्र के सभी विद्यालय से 3 वर्ष आयु से 18 वर्ष की आयु वाले दिव्यांग बच्चों का जांच किया जायेगा। साथ ही सभी दिव्यांग बच्चों को दो पासपोर्ट साइज फोटो आधार कार्ड का छाया प्रति बैंक पासबुक का छाया प्रति दिव्यांगता प्रमाण पत्र की छाया प्रति ए प्रमाण पत्र के साथ उपस्थित होना अनिवार्य है।