सोशल संवाद/जमशेदपुर: सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के द्वारा नववर्ष 2023 के आगमन के शुभ अवसर पर चैम्बर भवन में रविवार को संध्या केक कटिंग समारोह एवं चैम्बर भवन के प्रथम तल में निर्मित नये कांफ्रेंस रूम का उद्घाटन आज मुख्य अतिथि रूचि नरेन्द्रन, चाणक्य चौधरी, उपाध्यक्ष, कार्पोरेट सर्विसेस एवं पीईओ प्रभात कुमार, अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, पूर्व अध्यक्षगणों विजय कुमार मेहता, मुरलीधर केडिया, आर.के. चौधरी, सुरेश सोंथालिया, अशोक भालोटिया के कर कमलों से संपन्न हुआ।
चैम्बर की प्रथम महिला बबिता मूनका ने मुख्य अतिथि टाटा स्टील की प्रथम महिला रूचि नरेन्द्रन को सम्मानित किया। इस अवसर पर निषा केडिया, कविता धूत, ममता मित्तल, उषा चौधरी, प्रेरणा धूत आदि उपस्थित थी।
इस अवसर पर अध्यक्ष ने सभी अतिथियों, पूर्व अध्यक्षों, पदाधिकारियों एवं उपस्थित सदस्यों का स्वागत करते हुये उन्हें नव वर्ष की शुभकामनायें दी। उन्होंने बताया कि सिंहभूम चैम्बर में प्रत्येक वर्ष नववर्ष के शुभ अवसर पर केक कटिंग कर नववर्ष का उल्लासपूर्वक स्वागत किया जाता है और अपने सदस्यों के साथ-साथ जमषेदपुर के सभी लोगों को शुभकामनायें प्रेषित करते हुये कामना की जाती है कि पूरा वर्ष उनका स्वास्थ्य, व्यवसाय, उद्योग और जीवन अच्छे ढंग से व्यतीत हो।
उन्होंने बताया कि चैम्बर भवन में वर्षों से एक कांफ्रेंस रूम की आवष्यकता महसूस की जा रही थी इसलिये इसका निर्माण बहुत ही कम अवधि में आधुनिक रूप में बनाकर इसे तैयार किया गया है। जिसका नामकरण स्व0 स्वपन कुमार सेन की स्मृति में एस. सेन कांफ्रेंस रूम रखा गया है।
चैम्बर के कार्यसमिति सदस्य और मेसर्स शुभम इंटरप्राईजेज के प्रोपराईटर शुभम सेन ने अपने पिताजी स्व. स्वपन कुमार सेन की स्मृति में इस कांफ्रेंस हॉल की सौजन्यता प्रदान की है जिसकी स्मृति में इसका नाम एस. सेन. कांफ्रेंस रूम रखा गया है। इसके लिये शुभम सेन को चैम्बर की ओर धन्यवाद देते हैं।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती रूचि नरेन्द्रन ने उपस्थित पूर्व अध्यक्षगणों, पदाधिकारियों एवं सभी सदस्यों को नववर्ष की शुभकामनायें देते हुये धन्यवाद दिया कि उन्हें चैम्बर में आमंत्रित करने संबोधित करने का अवसर प्रदान किया। उन्होंने चैम्बर की सराहना करते हुये कहा कि चैम्बर में सभी सदस्य आपस में मिलजुलकर अपनी जिम्मेदारी निभाते हुये कार्य करते हैं यह अनोखी संस्कृति है और महत्वपूर्ण बात है। उन्होंने कहा कि आज देष की अर्थव्यवस्था मजबूत हो रही है। हमें सभी का ध्यान रखते हुये उनके उन्नति के लिये आगे कार्य करना है। जमशेदपुर को मिलजुलकर विकसित करना है इसके लिये टाटा स्टील ने स्लोगन बनाया था ‘‘जिम्मेदार शहर, जिम्मेदार नागरिक’’ इसी को ध्यान में रखकर हमें जमशेदपुर को आगे ले जाना है।
आज युवा अपना व्यापार छोड़कर बाहर जा रहें नौकरी की तलाश में, आज के समय के अनुसार युवाओं को एक्सपोजर की आवष्यकता है। उसे अपने व्यवसाय में लगाने हेतु परिवारिक बिजनेस मॉडल को बदलना होगा। अपने परिवार की महिलाओं को आगे लाना होगा उन्हें अपने व्यवसाय से जोड़ना होगा, विषेषकर बेटियों को।
सदस्यों को संबोधित करते हुये उपाध्यक्ष, कॉर्पोरेट सर्विसेज चाणक्य चौधरी ने नववर्ष की शुभकामना देते हुये कहा जमशेदपुर में आज हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर की कार्य किया जा रहा है। हमें जागरूक रहना है। जमषेदपुर को विकसित करने में प्रत्येक लोगों अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी केवल सरकार और टाटा स्टील के भरोसे रहकर हम इसे एक विकसित शहर की ओर नहीं ले जा सकते हैं। युवा को यहां व्यवसाय करने के लिये क्वालिटी ऑफ लाईफ को बढ़ाना होगा तभी वो यहां अपने पारिवारिक व्यवसाय को संभालेंगे। इसके लिये टाटा स्टील प्रयासरत है।
इस अवसर पर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, मानद महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष नितेष धूत, दिलीप गोलेच्छा, महेष सोंथालिया, मुकेश मित्तल, सचिव अनिल मोदी, सांवरमल शर्मा, भरत मकानी, पीयूष चौधरी कोषाध्यक्ष किषोर गोलछा, पूर्व अध्यक्षगण विजय कुमार मेहता, मुरलीधर केडिया, आर.के. चौधरी, सुरेश सोंथालिया, अषोक भालोटिया, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, बी.एन. शर्मा, मनोज चेतानी, शुभम सेन, किशन संघी, राहुल चौधरी, महावीर अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, अनिल चौधरी, मनोज चेतानी, रमेष सोंथालिया, मोहित मूनका, मनीष बंसल, पवन शर्मा, श्रवण देबुका, रमाकांत गुप्ता, ओमप्रकाष मूनका, सुनील बागरोदिया, प्रीतम जैन, मनीष जैन, मदन गुप्ता, गोविंद अग्रवाल, के अलावा काफी संख्या में व्यवसायी एवं उद्यमी उपस्थित थे।