जनसंवाद, जमशेदपुर (रॉकी कुमार): जमशेदपुर के कदमा स्थित रंकिनी मंदिर में स्वास्थ्य सह खाद्य आपूर्ति मंत्री बन्ना गुप्ता ने अपनी पत्नी सुधा गुप्ता के साथ सावन की प्रथम सोमवारी के पावन अवसर पर भगवान शिव को जल अर्पित किया और राज्यवासियों के लिए खुशहाली और समृद्धि की कामना की।
स्वास्थ्य मंत्री सह खाद्य आपूर्ति मंत्री बन्ना गुप्ता पत्नी एवं बच्चों के साथ पहली सोमवारी के दिन के कदमा स्थित रंकिनी मंदिर में भोलेनाथ की पूजा-अर्चना करने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान मंदिर में मौजूद पुरोहित ने पूरे विधि-विधान से स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और उनकी पत्नी को पूजा कराई। मंत्री बन्ना गुप्ता ने शिवलिंग पर दूध और जल अर्पित किया।
इस अवसर पर मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि सावन का महीना पवित्र होता है। भगवान शिव हर संकट को हर लेते हैं. सावन के महीने में भोलेनाथ के नाम का जाप करने से कष्टों से मुक्ति मिलती है. भोले शंकर की पूजा करने से हर कार्य में सफलता मिलती है।
आपको बता दें कि सावन की पहली सोमवारी पर शहर के सभी शिवालयों में सुबह से ही पूजा-अर्चना के लिए भक्तों का तांता लग रहा है। मंदिर का पट खुलते ही श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। श्रद्धालु सुनाह से कतारबद्ध होकर मंदिर में प्रवेश कर भोलेनाथ की पूजा-अर्चना कर रहे हैं। इस दौरान पूरा मंदिर परिसर बोल बम और हर-हर महादेव के जयकारों से गुंजायमान हो रहा है।