जनसंवाद, जमशेदपुर: पोटका विधायक संजीव सरदार के पहल पर विधानसभा क्षेत्र के दो गरीब परिवारों का टीएमएच (TMH) प्रबंधक से वार्ता कर करीब145086 का बकाया राशि माफ कराया गया है। जिसमे पावरू निवासी का 72,835 एवं हल्दीपोखार निवासी का 77,251 रु० का बिल माफ़ हुआ है। इसके बाद मरीज को अस्पताल से छुट्टी दे दिया गया।
दरअसल पोटका प्रखंड के पावरू निवासी दीपंकर सरदार की पत्नी पूजा सरदार एवं हल्दीपोखर निवासी जमीन अहमद की पत्नी रूकसाना खातून को बिमारी के पश्चात ईलाज हेतू टीएमएच जमशेदपुर मे भर्ती किया गया था। यहां पूजा सरदार का ईलाज का कुल बील 2,11,845/– रुपया हो गया था, जिसमें से परिजनों ने अस्पताल में कुल 1,39,000 /– रू० ही जमा कर पाये तथा बकाया राशि –72,835 रु० जमा करने में अक्षम थे।
वही हल्दीपोखर निवासी रूकसाना खातून के ईलाज का कुल बील– 1,02,251 /– में से परिजनों ने कुल – 25,000 रुपये ही जमा किये. परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण बकाया राशि – 77, 251 रु० जमा करने में असमर्थ थे। शेष राशि जमा नहीं करने के कारण ईलाज के बाद दोनो मरीज को आस्पताल प्रबंधन द्वारा छुट्टी नहीं दिया जा रहा था। परिजनों ने मामले की जानकारी विधायक संजीव सरदार को दिया, जिसके पश्चात विधायक श्री सरदार ने टीएमएच प्रबंधन से वार्ता कर बकाया बील 72,835 एवं 77,251 रुपया माफ करवा दिया। जिसके पश्चात दोनो मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दिया गया। इसके लिए मरीज के परिजनों ने विधायक संजीव सरदार का तहे दिल से धन्यवाद किया।