जनसंवाद, जमशेदपुर: 78वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के कई स्थानों पर ध्वजारोहण किया। जिसमें मुख्य रूप से हुरलूंग पंचायत अंतर्गत प्रकाशनगर, परसुडीह हाट बाजार, तिलकानगर, गदड़ा चौक और गोविंदपुर कर्पूरी पार्क के प्रांगण में ध्वजारोहण कर राष्ट्रध्वज को सलामी दी और देश के वीर शहीदों को नमन किया। साथ ही उपस्थित लोगों के साथ स्वतंत्रता दिवस की खुशी को सांझा करते हुए उन्हें बधाई दी।
मौके पर विधायक मंगल कालिंदी ने कहा स्वतंत्रता हमारे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की अमूल्य धरोहर हैं। हम सब का यह दायित्व है कि इसे संजो कर रखें। इस अवसर पर काफी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे।