सोशल संवाद/जमशेदपुर: नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के शुभ अवसर पर चक्रधरपुर प्रखंड के दुड़ियाम स्थित नवनिर्मित खेल मैदान में संयुक्त युवा क्लब राजागोड़ा (डूकरी, कुदाहातु, किमिरदा और दुड़ीयाम) द्वारा आयोजित एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में पीपुल्स वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव डॉ विजय सिंह गागराई बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए।
इस प्रतियोगिता में 16 टीमों के बीच शानदार खेल प्रदर्शन हुआ। जिसमें प्रथम प्रथम पुरस्कार 10000 रुपया हेसेलकुटी एफसी को मुख्य अतिथि डॉ विजय सिंह गागराई के हाथों प्रदान किया गया। वहीं द्वितीय पुरस्कार भरनिया पंचायत की मुखिया सरिता गागराई के हाथों 6000 रुपया नगद गागराई एफसी रोगाड़ा को, तृतीय पुरस्कार भरनिया पंचायत की उप मुखिया विनीता बोदरा द्वारा 2500 रुपया और चतुर्थ पुरस्कार नलिता पंचायत के समाजसेवी विनय सामड के द्वारा 2500 रुपया नगद पुरस्कार प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में डुकरी पीड़ के मानकी जर्मन सामड, संजय सामड, बैसाखु सिजुई, रामराई सामड, वीरसिंह हांसदा, गंगाराम गागराई, जयपाल गागराई सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे। मंच का संचालन गुरुचरण नायक के द्वारा किया गया।