सोशल संवाद/नवादा (रिपोर्ट- विकास कुमार): नालंदा जिले के नारदीगंज में पंजाब नेशनल बैंक के द्वारा वन टाइम सेटेलमेंट योजना चलाया जा रहा है। यह योजना वैसे ग्राहकों के लिए है जो बैंक से लिए गए पुराना लों नहीं चूका पा रहे है। इस योजना के तहत आपके पास पुराना लों चुकाने का शानदार मौका है।
मौके पर नारदीगंज पंजाब नेशनल बैंक के शाखा प्रबंधक शशि भूषण प्रसाद ने बताया कि वन टाइम सेटेलमेंट योजना वैसे उपभोक्ता के लिए है। जिसने बैंक से ऋण लिया, लेकिन ससमय बैंक में रुपया जमा नहीं कराया जिससे उनका ब्याज के साथ-साथ उनका मूलधन भी बढ़ गया। वैसे उपभोक्ता जिनका लोन ₹1 लाख है वह मात्र ₹15 हजार में अपना ऋण वसूल कर सकते हैं, वैसे उपभोक्ता जिनका लोन 2 लाख से अधिक है वह मात्र 20 हजार मैं अपना बैंक ऋण वसूल कर सकते हैं।
ऋण चूक करता इसका लाभ घर बैठे उठा सकते हैं, बैंक शाखा आने की कोई आवश्यकता नहीं है। अर्थात ₹100 में केवल 15 या ₹20 जमा करना होगा, यह योजना 31 मार्च 2023 तक लागू रहेगा। किसी भी बैंक के द्वारा वर्तमान में इतना छूट नहीं दिया जा रहा है, ऋण चूक कर्ता इसका लाभ अवश्य ले, अन्यथा आपको भारी भरकम रकम चुकाना पड़ सकता है।