जनसंवाद डेस्क/खरसावां (रिपोर्ट- उमाकांत कर): 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा एवं 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करने के लिए रविवार को कुचाई थाना में थाना प्रभारी चंदन कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई।
मौके पर थाना प्रभारी चंदन कुमार जीप सदस्य जींगी हेंब्रम इंस्पेक्टर हरिश चंद्र तिरवार पुलिस अवनिरीक्षक सकलदेव सिंह एएसाई मुद्रिका प्रसाद अनिल कुमार सिंह समेत दर्जनों सदस्य शामिल थे। इस संबंध में थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि हर बार की तरह इस बार भी उत्सव को शांतिपूर्वक संपन्न करने के लिए पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।
उन्होंने कहा कि 22 जनवरी देश के लिए काफी ऐतिहासिक एवं गौरव का दिन है। जो भगवान श्री राम का जन्म भूमि अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा काफी उत्सव के साथ किया जा रहा है।
शांति समिति की बैठक में मुख्य रूप से मधुसूदन दास, एस के गोस्वामी, मंगल सिंह मुंडा, डुमू गोप, सत्येंद्र कुम्हार, अनूप कुमार अग्रवाल, सुनील कुमार सिंह, लुबुराम सोय, सुशील कुमार महतो, महेश योगी, अक्षय कुमार दास, विनोद दास, राहुल दास, गरदी सोय, विक्रांत गोप आदि उपस्थित थे।