राजनगर / Balram Panda : सरायकेला जिले के उत्पाद अधीक्षक के निर्देश पर राजनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सरजमडीह के जंगल में संचालित अवैध शराब अड्डों पर छापेमारी की गई. जहां छापेमारी के क्रम में 7000kg जावा महुआ विनष्ट किया गया एवं 20 लीटर महुआ चुलाई शराब जब्त किया गया.
वही, छापेमारी के दौरान टीम को आते देख शराब संचालक भागने में सफल रहा. अड्डा संचालकों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया जा रहा है.